चंदौली, उत्तर प्रदेश। छठ पूजा के पावन अवसर पर रविवार को जनपद चंदौली में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब चंद्रप्रभा नदी में नौका विहार कर रहे कुछ लोग सेल्फी लेने के दौरान नदी में गिर गए। बताया जा रहा है कि नाव पर करीब आधा दर्जन लोग सवार थे, जो घाट के पास तस्वीरें ले रहे थे। अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और सभी लोग पानी में जा गिरे।
सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। अब तक तीन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। गोताखोरों की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
मौके पर अफरातफरी और मातम का माहौल है। स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में प्रशासन की मदद की। अधिकारियों के अनुसार, लापता लोगों की तलाश के लिए नदी के विभिन्न हिस्सों में सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा जब तक सभी का पता नहीं चल जाता।
छठ पूजा जैसे धार्मिक अवसर पर हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से नदी किनारे सतर्कता बरतने की अपील की है।
