ग्राम कुण्डरा में डीएम की चौपाल: 4 दिसंबर तक फॉर्म न जमा करने पर मतदाता सूची से नाम काटने की चेतावनी

शाहजहांपुर। विकासखंड बण्डा के ग्राम कुण्डरा में बुधवार को आयोजित जिला स्तरीय ग्राम चौपाल जनसंवाद, समाधान और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का प्रभावी मंच बनी। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और अपनी परेशानियां डीएम के समक्ष रखीं।

चौपाल में डीएम ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर समस्याओं का संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में अभिनेता राजपाल यादव रहे मुख्य आकर्षण

चौपाल में पहुंचे प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजपाल नौरंग यादव ग्रामीणों के लिए खास आकर्षण बने। उन्होंने सरकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक किया और क्षेत्र की तीन प्रमुख सड़कों के निर्माण की मांग जिलाधिकारी से की।

डीएम ने कहा कि प्रस्ताव प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

4 दिसंबर अंतिम तिथि—फॉर्म जमा न करने पर नाम नहीं जुड़ेगा

जिलाधिकारी ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत ग्रामीणों को सचेत किया कि बीएलओ द्वारा दिए गए फॉर्म 4 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से जमा करें, अन्यथा उनके नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने कहा—
“मतदान का अधिकार लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है, इसे समय पर पूरा करना सभी की जिम्मेदारी है।”

बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण पर विशेष बल

चौपाल में डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार जन्म से विवाह तक विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं को सहयोग प्रदान कर रही है।
उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि बेटियों को बोझ न समझकर समाज की शक्ति के रूप में आगे बढ़ाया जाए।

डीएम ने स्कूलों की आधारभूत सुविधाओं—

खेल का मैदान

पुस्तकालय

मिड-डे मील शेड

अन्य विकास कार्य
को प्राथमिकता से सुधारने के निर्देश भी दिए।

राजपाल यादव ने अधिकारियों को किया सम्मानित

कार्यक्रम के अंत में अभिनेता राजपाल यादव ने जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, और उपजिलाधिकारी पुवायां चित्रा निर्वाल सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
उन्होंने ग्राम कुण्डरा के विकास के प्रति प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *