गोरखपुर में रोजगार महाकुंभ 14-15 अक्टूबर को, 150 से अधिक कंपनियां देंगी नौकरी के अवसर

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशन में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में सेवायोजन विभाग द्वारा “रोजगार महाकुंभ 2025” का आयोजन 14 और 15 अक्टूबर को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी), गोरखपुर में किया जा रहा है।दो दिवसीय इस मेले में देश और विदेश की 150 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगी। कंपनियां इंजीनियरिंग, तकनीकी, स्वास्थ्य, वित्त, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल और सेवा क्षेत्र में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इसके लिए स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक और अन्य तकनीकी योग्यता वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रोजगार महाकुंभ का उद्देश्य न केवल युवाओं को नौकरी देना है, बल्कि उन्हें कौशल विकास और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहित करना भी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि प्रत्येक अभ्यर्थी को सही मार्गदर्शन और रोजगार का अवसर मिले।सेवायोजन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, अभ्यर्थियों को पंजीकरण के बाद कंपनियों के इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा। चयनित युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर दिए जाएंगे। इसके साथ ही, स्किल डेवलपमेंट मिशन द्वारा युवाओं को रोजगार से पहले प्रशिक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।रोजगार मेले में भारी संख्या में युवाओं के आने की संभावना है। विश्वविद्यालय परिसर को पूरी तरह तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा, पार्किंग और हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।सरकार का दावा है कि यह आयोजन प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर साबित होगा और पूर्वांचल क्षेत्र के विकास में नई ऊर्जा का संचार करेगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *