गोमती नगर विस्तार की सीवर लाइनें जल्द जोड़ी जाएंगी, सीजी सिटी में 19 एमएलडी क्षमता का एसटीपी तैयार

लखनऊ। सीजी सिटी में निर्मित 19 एमएलडी क्षमता वाला सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) जल्द ही क्रियाशील होने वाला है। इस एसटीपी को गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-6 और सेक्टर-7 में बने मॉल, अस्पताल, ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक इमारतों की सीवर लाइन से जोड़ा जाएगा।

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने 4.77 एकड़ क्षेत्रफल में बने इस एसटीपी का निरीक्षण किया और मशीनों की स्थिति व कार्यप्रणाली का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान विद्युत स्टेशन और सर्वर रूम आदि जगहों पर अव्यवस्था पाई गई, जिस पर उपाध्यक्ष ने कार्यदायी संस्था मेसेर्स आरसीसी डेवलपर्स पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि 15 दिनों के भीतर सभी सुधारात्मक कार्रवाई पूरी कर एसटीपी को सक्रिय किया जाए।

एलडीए के अनुसार, सीजी सिटी योजना में लगभग 65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस एसटीपी की क्षमता काफी अधिक है। इसे गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-4 में निर्मित एसपीएस ओवरफ्लो से जोड़कर अधिक प्रभावी ढंग से उपयोग किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को योजना तैयार कर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

एसटीपी में सीवेज लाने के लिए शहीद पथ के दूसरी तरफ गोमती नगर विस्तार, सेक्टर-7 में 5 एमएलडी क्षमता का एसपीएस निर्मित किया गया है। यहां बिजली कनेक्शन की कार्रवाई पूरी कर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।

इसके अलावा, सेक्टर-6 और 7 में बने ग्रुप हाउसिंग, सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालय, मॉल एवं अस्पताल आदि के स्टॉर्म वॉटर, ड्रेनेज और डिस्चार्ज वॉटर को भी एसटीपी से जोड़ा जाएगा। इसके लिए सीवर लाइन बिछाने की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे क्षेत्र की साफ-सफाई और जल प्रबंधन बेहतर हो सके।

इस पहल से न केवल सीवर प्रबंधन बेहतर होगा बल्कि शहर में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी मजबूती मिलेगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *