गांधी जयंती पर राजघाट में श्रद्धांजलि सभा, पीएम मोदी, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और अन्य नेताओं ने दी बापू को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 156वीं जयंती के अवसर पर आज देशभर में श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी दिल्ली स्थित राजघाट पर पारंपरिक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

https://x.com/ANI/status/1973579668243583103

प्रार्थना सभा का आयोजन सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू को नमन किया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। पीएम मोदी ने गांधी जयंती पर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, “गांधी जयंती, प्रिय बापू के असाधारण जीवन को श्रद्धांजलि देने का दिन है। जिनके आदर्शों ने मानव इतिहास की दिशा बदल दी। उन्होंने दिखाया कि कैसे साहस और सादगी महान परिवर्तन के साधन बन सकते हैं।”

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने भी राजघाट पहुंचकर बापू की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों को देश के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों से गांधीजी के आदर्शों का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “गांधीजी ने अस्पृश्यता, अशिक्षा और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आइए हम सब मिलकर स्वच्छ, सक्षम और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लें।”

राज्यों में भी कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि “दुनिया के लिए यह शोध और जिज्ञासा का विषय रहा है कि क्या केवल सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता प्राप्त की जा सकती है। भारत ने इसे सच करके दिखाया।” उन्होंने स्वदेशी आंदोलन के महत्व को भी रेखांकित किया।

https://x.com/ANI/status/1973580992985043294

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी जयंती पर जयपुर स्थित शासन सचिवालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके सिद्धांतों को अपनाने का संकल्प दोहराया।

शास्त्री जयंती भी मनाई गई

गांधी जयंती के साथ-साथ आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई। प्रधानमंत्री मोदी ने राजघाट के बाद विजय घाट पहुंचकर शास्त्री जी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “लाल बहादुर शास्त्री जी एक असाधारण राजनेता थे। जिनकी ईमानदारी, विनम्रता और दृढ़ संकल्प ने चुनौतीपूर्ण समय में भी भारत को सशक्त बनाया। ‘जय जवान, जय किसान’ का उनका नारा आज भी हम सबको प्रेरित करता है।”

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *