शाहजहांपुर। यातायात माह–नवम्बर के अंतर्गत सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत खिरनीबाग चौराहे पर ट्रैफिक अवेयरनेस सिग्नेचर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर चौराहे पर एक विशेष यातायात जागरूकता संकल्प बोर्ड (Traffic Awareness Pledge Board) स्थापित किया गया, जिस पर नागरिकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति अपनी जवाबदेही दिखाते हुए हस्ताक्षर किए।
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि सुरक्षित यातायात तभी संभव है जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं जिम्मेदारी निभाए और नियमों का पालन करे। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि—
“एक हस्ताक्षर केवल स्याही का निशान नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का संकल्प है। सड़क सुरक्षा हर नागरिक का दायित्व है।”

एसपी ने लोगों को हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, नियंत्रित गति, संयमित ड्राइविंग, मोबाइल के उपयोग से होने वाले खतरे तथा नशे की हालत में वाहन न चलाने जैसे महत्वपूर्ण यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएँ केवल लापरवाही का परिणाम होती हैं, जिन्हें थोड़ी सी सावधानी से रोका जा सकता है।
अभियान के दौरान दोपहिया–चौपहिया वाहन चालकों, राहगीरों, विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक संकल्प बोर्ड पर हस्ताक्षर किए और प्रतिज्ञा ली—
“हम सभी जीवन की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा दूसरों को भी जागरूक करेंगे।”
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी यातायात एवं यातायात पुलिस टीम भी मौजूद रही। टीम द्वारा लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव, हेलमेट/सीटबेल्ट जागरूकता, वाहन चेकिंग और मार्ग सुरक्षा परामर्श प्रदान किया गया।
अंत में पुलिस विभाग की ओर से संदेश दिया गया—
“ट्रैफिक नियम बोझ नहीं, बल्कि परिवार की मुस्कान तक सुरक्षित पहुँचने का वचन हैं। सावधानी से चलेंगे तो हर बार मुस्कुराते हुए घर पहुँचेंगे।”
