मुंबई। देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार को खराब मौसम और परिचालन कारणों के चलते 118 उड़ानें रद्द कर दीं। इंडिगो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इनमें से छह उड़ानें परिचालन कारणों से जबकि शेष उड़ानें विभिन्न हवाई अड्डों पर खराब मौसम, खासकर घने कोहरे के कारण रद्द की गईं।
वेबसाइट के मुताबिक, जिन प्रमुख हवाई अड्डों से आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुईं, उनमें मुंबई, बेंगलुरु, कोचिन, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, चंडीगढ़, जयपुर, देहरादून, इंदौर, पटना और भोपाल शामिल हैं। इन रद्दीकरणों से बड़ी संख्या में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
इंडिगो ने पूर्वाह्न 11:20 बजे जारी अपने यात्रा परामर्श में कहा कि दिल्ली और उत्तर भारत के कई हवाई अड्डों पर घना कोहरा छाया हुआ है और दृश्यता में अभी पूरी तरह सुधार नहीं हुआ है। एयरलाइन के अनुसार, इसके चलते उड़ानों की आवाजाही पर पड़ रहा असर दोपहर तक जारी रह सकता है और कई उड़ानों में देरी होने की भी संभावना है।
हालांकि, इंडिगो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी परामर्श में यह स्पष्ट रूप से नहीं बताया कि सोमवार को 118 उड़ानें रद्द की गई हैं। परामर्श में एयरलाइन ने कहा, “हम आपको आश्वस्त करते हैं कि आपकी यात्रा और आराम को ध्यान में रखते हुए उड़ानों के प्रस्थान और आगमन को व्यवस्थित एवं क्रमबद्ध तरीके से संचालित किया जा रहा है।”
गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में भी इंडिगो को पायलटों के लिए निर्धारित सख्त उड़ान ड्यूटी और विश्राम अवधि के मानदंडों के चलते हजारों उड़ानें रद्द करनी पड़ी थीं। इनमें एक ही दिन में 1,600 उड़ानों के रद्द होने का मामला भी शामिल था, जिससे लाखों यात्री देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर फंस गए थे।
10 दिसंबर से कोहरे के मौसम की शुरुआत के बाद से ही इंडिगो लगातार बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही है। इस बीच, विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 10 दिसंबर से 10 फरवरी की अवधि को इस सर्दी का आधिकारिक कोहरा काल घोषित किया है।
उधर, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) ने सोमवार सुबह जारी यात्री परामर्श में कहा कि लगातार घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन श्रेणी-तीन (कैट-III) के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसके चलते उड़ानों में देरी हो सकती है। डीआईएएल ने यात्रियों से अपील की है कि वे नवीनतम उड़ान जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन या हवाई अड्डे की वेबसाइट देखें।
