फ़ाल्गुनी श्रीवास्तव, संवाददाता, शाहजहांपुर
शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर ने मंगलवार को थाना रामचन्द्र मिशन का त्रैमासिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की कार्यप्रणाली, अभिलेखों के रखरखाव और स्वच्छता व्यवस्था का विस्तृत मूल्यांकन किया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने थाना कार्यालय के अपराध रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही CCTNS कक्ष, थाना परिसर, मैस, बैरक, महिला हेल्प डेस्क/महिला सुरक्षा केन्द्र, साइबर हेल्प डेस्क, शस्त्रागार तथा थाने में मुकदमों में दाखिल वाहनों की स्थिति का भी गहन निरीक्षण किया।

उन्होंने थाने में साफ-सफाई, अनुशासन, अभिलेख संधारण एवं कार्यालय व्यवस्था पर विशेष बल दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। क्षेत्राधिकारी नगर ने थाने के विवेचकों के साथ लंबित विवेचनाओं, IGRS प्रकरणों एवं प्राप्त प्रार्थना पत्रों की समीक्षा कर उनके त्वरित, निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

इस दौरान थाना स्टाफ को सतर्कता, अनुशासन एवं व्यवहारिक शालीनता बनाए रखने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यप्रणाली जनता के प्रति पारदर्शी एवं संवेदनशील होनी चाहिए ताकि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना बनी रहे।
