क्षतिग्रस्त डिवाइडरों की मरम्मत की मांग तेज, भारतीय युवा चेतना मंच ने सौंपा ज्ञापन-एडीएम ने दिए तत्काल निर्देश

शाहजहाँपुर। शहर की मुख्य सड़कों पर टूटे और खतरनाक हालत में पड़े डिवाइडरों की मरम्मत को लेकर भारतीय युवा चेतना मंच सक्रिय हो गया है। बुधवार को संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) रजनीश मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर तत्काल सुधार कार्य कराने की मांग की।

संस्था ने विशेष रूप से रोज़ा अड्डा क्षेत्र का मुद्दा उठाया, जहाँ डिवाइडर बुरी तरह टूटे हुए हैं और लोहे के सरिए बाहर निकले होने के कारण किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। ज्ञापन में कहा गया कि शहर के कई हिस्सों में डिवाइडरों पर रेडियम पेंट भी नहीं है, जिससे रात के समय और कोहरे के मौसम में दुर्घटना का जोखिम कई गुना बढ़ जाता है।

ज्ञापन प्राप्त होते ही एडीएम रजनीश मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिशासी अधिकारी को तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़े ऐसे विषयों पर त्वरित कार्रवाई करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

भारतीय युवा चेतना मंच के अध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर डिवाइडर जर्जर अवस्था में हैं और इनके कारण आए दिन वाहन चालक मुश्किलों का सामना करते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले कोहरे के मौसम को देखते हुए इनकी मरम्मत तत्काल कराना आवश्यक है, ताकि किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके।

संस्था के प्रवक्ता प्रदीप मिश्रा ने बताया कि प्रशासन ने इस मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मंच आगे भी ऐसे जनसरोकार के मुद्दों को प्रशासन तक पहुँचाकर समाधान कराने का काम जारी रखेगा।

कार्यक्रम में सदानंद अग्निहोत्री, नीरज पाठक, अंचल दीक्षित, चंदा, गोपाल दीक्षित, पुष्पेंद्र सिंह, योगेन्द्र किशन त्यागी, मुकेश सिंह, मयंक मिश्रा, चिन्मय और प्रणव सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *