कौशाम्बी (उप्र), 10 नवम्बर : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले में सोमवार को पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 44 किलो से अधिक गांजा बरामद किया और तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि सैनी थाना पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर गांजा लेकर फतेहपुर की ओर जाने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने सिराथू-धाता रोड पर ससुर खदेरी नदी के पुल के पास घेराबंदी की।
इस दौरान बिना नंबर प्लेट की एक संदिग्ध कार को रोककर जांच की गई। तलाशी में कार से 44 किलो 190 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान निखिल मिश्रा, कल्लू पटेल, और अनिल सिंह के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उन्हें ओडिशा के एक व्यक्ति से प्राप्त हुआ था और वे इसे फतेहपुर में एक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहे थे। पुलिस अब गांजा सप्लाई नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।
एसपी राजेश कुमार ने बताया कि तीनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस (मादक पदार्थ नियंत्रण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/
