कार से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हुए टप्पेबाज, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखनऊ, 28 अक्टूबर – राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कार सवार व्यक्ति को बाइक सवार टप्पेबाजों ने चालाकी से चकमा देकर उसका रुपयों से भरा बैग उड़ा लिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, जालौन निवासी राजीव कुमार रविवार रात अपने ड्राइवर शुभम चतुर्वेदी के साथ कार से प्लासियो मॉल से घर लौट रहे थे। रात करीब 9 बजे, जब वे कानपुर रोड पर एयरपोर्ट बाउंड्री के पास पहुंचे, तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक उनकी कार के पास आए और बताया कि “आपकी गाड़ी के पहिये में कुछ फंस गया है।”

राजीव कुमार ने इस पर ड्राइवर को गाड़ी साइड में लगाने को कहा और दोनों नीचे उतरकर देखने लगे। इसी बीच, काली शर्ट पहने एक युवक ने मौका पाकर कार का गेट खोला और बैग उठाकर भाग गया। जब तक राजीव और उनका ड्राइवर समझ पाते, दोनों युवक बाइक से तेज रफ्तार में फरार हो गए।

पीड़ित के मुताबिक, चोरी हुआ बैग में करीब एक लाख रुपये नकद और एक मोबाइल फोन था। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

सरोजनीनगर थाना पुलिस ने राजीव कुमार की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

थाना प्रभारी ने बताया कि “जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।”

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *