कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने आंबेडकर की विरासत मिटाने और पटेल का कद घटाने का प्रयास किया : प्रधानमंत्री मोदी

लखनऊ, 25 दिसंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने न केवल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राजनीतिक रूप से लंबे समय तक ‘अछूत’ बनाए रखने का प्रयास किया, बल्कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की विरासत को मिटाने और सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को कमतर दिखाने की भी कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन महापुरुषों को उनका उचित सम्मान दिलाया है।

लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ के उद्घाटन के बाद आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि परिवारवाद की राजनीति असुरक्षा से भरी होती है और इसी कारण परिवारवादी ताकतें दूसरों के योगदान को छोटा दिखाने का प्रयास करती हैं, ताकि उनके परिवार का कद बड़ा नजर आए।

उन्होंने कहा कि प्रेरणा स्थल में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाएं नई ऊर्जा देती हैं, लेकिन यह भी याद रखना जरूरी है कि आजादी के बाद देश के हर अच्छे काम को एक ही परिवार से जोड़ने की प्रवृत्ति विकसित की गई। मोदी ने कांग्रेस और गांधी-नेहरू परिवार पर परोक्ष निशाना साधते हुए कहा कि किताबों, सरकारी योजनाओं, संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर एक ही परिवार का गुणगान किया गया।

प्रधानमंत्री ने कहा, “भाजपा ने देश को एक परिवार की बंधक बनी इस पुरानी प्रवृत्ति से बाहर निकाला है। हमारी सरकार मां भारती की सेवा करने वाली हर अमर संतान और हर योगदान को सम्मान दे रही है।”

मोदी ने आरोप लगाया कि दिल्ली में कांग्रेस के ‘शाही परिवार’ ने बाबा साहब आंबेडकर की विरासत को मिटाने का प्रयास किया और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने भी ऐसा ही दुस्साहस किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आंबेडकर की विरासत को संरक्षित रखा और आज दिल्ली से लेकर लंदन तक बाबा साहब के ‘पंच तीर्थ’ उनकी विरासत का जयघोष कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सरदार वल्लभभाई पटेल का भी अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आजादी के बाद उनके कार्य और कद को कमतर दिखाने की कोशिश हुई, जबकि भाजपा ने सरदार पटेल को उनका वास्तविक सम्मान दिलाया।

उन्होंने छत्तीसगढ़ में शहीद वीर नारायण सिंह आदिवासी संग्रहालय और उत्तर प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसे कार्य तभी संभव हो सके जब इन राज्यों में भाजपा की सरकार बनी।

परिवारवाद पर फिर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि इसी सोच ने देश में राजनीतिक छुआछूत की शुरुआत की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने दिल्ली के प्रधानमंत्री संग्रहालय में कई पूर्व प्रधानमंत्रियों को नजरअंदाज किया, जिसे भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने बदला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अब संग्रहालय में आजाद भारत के हर प्रधानमंत्री को, चाहे उनका कार्यकाल कितना भी छोटा क्यों न रहा हो, उचित सम्मान और स्थान दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने भाजपा को हमेशा राजनीतिक रूप से अलग-थलग रखने का प्रयास किया, लेकिन भाजपा की संस्कृति सबका सम्मान करना सिखाती है।

मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा और राजग सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री पी. वी. नरसिम्हा राव, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिया और मुलायम सिंह यादव तथा तरुण गोगोई जैसे नेताओं को भी राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के शासनकाल में भाजपा नेताओं को केवल अपमान ही मिला।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *