कलेक्ट्रेट सभागार में बीएलओ की लॉटरी प्रक्रिया सम्पन्न, उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान

शाहजहांपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ (ब्लॉक लेवल ऑफिसर) के लिए विशेष लॉटरी प्रक्रिया आयोजित की गई। यह कार्यक्रम निर्वाचन कार्य में बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने और कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर बताया कि जिन बीएलओ ने अपने-अपने क्षेत्रों में 100% कार्य पूर्ण किया है, उन्हें जिले की ओर से विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल बीएलओ के उत्कृष्ट प्रयासों को मान्यता देगा बल्कि उन्हें आगामी कार्यों के लिए और प्रेरित करेगा।

इस लॉटरी प्रक्रिया में छहों विधानसभा क्षेत्रों के बीएलओ शामिल हुए। लॉटरी के माध्यम से चुने गए 20 बीएलओ को मोबाइल फोन प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 10-10 बीएलओ को ₹2000 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने सभी उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी और उन्हें कहा कि आगामी निर्वाचन कार्यों में इसी तरह निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करना जारी रखें। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रशासन ऐसे प्रयासों को लगातार पहचानता रहेगा और प्रोत्साहित करता रहेगा।

कार्यक्रम में बीएलओ एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही, और सभी ने अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प दोहराया। इस आयोजन ने कर्मचारियों में उत्साह और काम के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ावा देने का काम किया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *