कलेक्ट्रेट में हिंदूवादी संगठनों का प्रदर्शन, धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने और अवैध ढांचा गिराने की मांग

शाहजहांपुर। जनपद में शनिवार को हिंदूवादी संगठनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने और नगर निगम कार्यालय के पास स्थित कुआंवारा की जमीन पर बने अवैध धार्मिक ढांचे को तत्काल ध्वस्त कराने की मांग उठाई।

संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि टाउन हॉल स्थित नगर निगम कार्यालय के निकट हिंदू समुदाय द्वारा वैवाहिक समारोहों में उपयोग की जाने वाली कुआंवारा की जमीन पर लंबे समय पहले एक अवैध ढांचा खड़ा किया गया था। इसको लेकर हिंदू संगठनों ने सिविल जज के समक्ष वाद दायर किया था। वर्ष 2013 में सिविल कोर्ट ने अवैध धार्मिक स्थल को हटाने का आदेश दिया था, लेकिन आदेश के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी मुद्दे पर संगठन कलेक्ट्रेट पहुंचे और अविलंब कार्रवाई की मांग की।

इसके साथ ही संगठनों ने जनपद भर में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर हटाने की भी मांग रखी। ज्ञापन में कहा गया कि परीक्षाएँ नजदीक होने के कारण छात्रों को शोर से परेशानी होती है, वहीं तेज आवाज बीमार बुजुर्गों के लिए भी कष्टदायक है। इसलिए सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाना जनहित में आवश्यक है।

संगठनों ने नदियों के किनारे सरकारी भूमि पर हो रहे कब्जों को तत्काल हटाने और जहाँ-जहाँ हिंदुओं के कुआंवारा स्थल चिह्नित हैं, वहाँ से अतिक्रमण को हटाने की भी मांग की।

हिंदूवादी संगठनों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे अगला कदम उठाएंगे, और उसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *