‘ऑपरेशन महादेव’ में वीरता दिखाने वाले अधिकारियों सहित 1,466 पुलिस कर्मियों को ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’

नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर : केंद्र सरकार ने वर्ष 2025 के लिए देशभर के 1,466 पुलिस कर्मियों को ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ से सम्मानित करने की घोषणा की है। इनमें जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 कर्मी शामिल हैं, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद संचालित ‘ऑपरेशन महादेव’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

जम्मू-कश्मीर के महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) वी. के. बिरदी और श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जी. वी. संदीप चक्रवर्ती उन 19 अधिकारियों में शामिल हैं जिन्हें इस अभियान में असाधारण नेतृत्व और साहस के लिए सम्मानित किया जाएगा। ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत सुरक्षाबलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता सुलेमान उर्फ आसिफ सहित कई आतंकवादियों को मार गिराया था। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे।

सुरक्षा एजेंसियों को आतंकियों के सैटेलाइट फोन इस्तेमाल के तकनीकी संकेत मिलने के बाद संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान चौबीस राष्ट्रीय राइफल्स और 4 पैरा यूनिट के जवानों ने आतंकवादियों के ठिकाने का पता लगाया और लंबी मुठभेड़ के बाद उन्हें ढेर कर दिया। मारे गए आतंकियों में जिब्रान भी शामिल था, जो पिछले वर्ष सोनमर्ग सुरंग हमले में कथित रूप से शामिल था, जबकि हमजा अफगानी को भी इसी अभियान में मारा गया।

आईजी बिरदी और एसएसपी चक्रवर्ती के अलावा एक पुलिस उपमहानिरीक्षक, दो पुलिस अधीक्षक, तीन पुलिस उपाधीक्षक, दो उपनिरीक्षक, दो सहायक उपनिरीक्षक, दो हेड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल को पदक से नवाजा जाएगा। सीआरपीएफ के एक सहायक कमांडेंट सहित 21 कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में शुरू किया गया ‘केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक’ पुलिस बलों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदान किया जाता है। यह पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य, उच्च पेशेवर मानकों और विशेष अभियानों, जांच, खुफिया कार्य तथा फॉरेंसिक विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण योगदान देने वाले अधिकारियों को दिया जाता है।

बयान में कहा गया कि इन पदकों की घोषणा हर वर्ष 31 अक्टूबर को भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की जाती है। सरकार को उम्मीद है कि यह सम्मान देशभर के पुलिस बलों को और अधिक समर्पण एवं दक्षता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *