एलडीए में संपत्तियों की रजिस्ट्री के लिए 13 दिवसीय विशेष कैम्प का आयोजन

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की विभिन्न आवासीय और व्यवसायिक संपत्तियों की रजिस्ट्री कराने के लिए 03 नवंबर, 2025 से 15 नवंबर, 2025 तक प्राधिकरण भवन में 13 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर का आयोजन किया जाएगा। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

शिविर के पहले 10 दिनों में एलडीए के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी आवंटित संपत्तियों के रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार करेंगे। वहीं, अंतिम 3 दिनों में निबंधन विभाग के अधिकारी कैम्प में उपस्थित रहेंगे और पटल पर ही रजिस्ट्री की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। इससे आवंटियों को रजिस्ट्री के लिए बार-बार अलग-अलग स्थानों पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एलडीए सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि प्राधिकरण समय-समय पर आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का आवंटन करता रहा है, जिनमें से कई संपत्तियों की रजिस्ट्री अभी तक नहीं हो पाई है। इसी दृष्टि से प्राधिकरण और निबंधन विभाग के सहयोग से यह विशेष निबंधन शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में आयोजित होगा, जहां सभी संबंधित अधिकारी और कर्मचारी एक ही पटल पर रजिस्ट्री दस्तावेज तैयार करेंगे।

उप सचिव माधवेश कुमार ने बताया कि जिन आवंटियों ने संपत्ति का पूरा भुगतान कर दिया है, उन्हें कॉल सेंटर के माध्यम से रजिस्ट्री कराने के लिए सूचना भेजी जा रही है। इसके अलावा, जो आवंटियों ने संपत्ति की 80 प्रतिशत या उससे अधिक राशि जमा कर दी है, उन्हें भी शेष राशि जमा कर रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *