एलडीए के फ्लैटों की हुई जबरदस्त बुकिंग, 17 नवंबर तक बढ़ा डिस्काउंट ऑफर — अब तक 974 फ्लैट बिके

लखनऊ। राजधानी में घर खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) की फ्लैट योजनाओं को शहरवासियों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फेस्टिव सीजन में एलडीए के 974 फ्लैट बुक हो चुके हैं। बढ़ती मांग को देखते हुए एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने स्पेशल डिस्काउंट ऑफर की अवधि 17 नवंबर 2025 तक बढ़ा दी है।

‘पहले आओ–पहले पाओ योजना’ के तहत एलडीए अपने रेडी-टू-मूव फ्लैट्स बेच रहा है। फेस्टिव सीजन पर शुरू किए गए बंपर डिस्काउंट ऑफर (22 सितंबर से 6 नवंबर) के तहत 20 से 50 लाख रुपये तक के फ्लैटों पर 1 लाख रुपये, 50 से 75 लाख तक के फ्लैटों पर 1.5 लाख रुपये, और 75 लाख से अधिक कीमत वाले फ्लैटों पर 2 लाख रुपये तक की सीधी छूट दी जा रही थी।

लोगों की मांग पर अब यह ऑफर 11 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इस अवधि में फ्लैट बुक कराने वाले खरीदारों को पहले से उपलब्ध अन्य छूटें भी मिलेंगी। इसमें खास तौर पर 45 से 90 दिनों के भीतर पूरी धनराशि जमा करने पर 6% से 3% तक की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।

एलडीए के विशेष कार्याधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि विभिन्न आवासीय योजनाओं में 500 से 1900 वर्गफुट क्षेत्रफल के 1BHK, 2BHK और 3BHK फ्लैट उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 22 लाख रुपये से 1.08 करोड़ रुपये तक है। सरकारी कर्मचारियों को फ्लैट मूल्य का 25% और सामान्य नागरिकों को 35% भुगतान करने पर हायर पर्चेज एग्रीमेंट के तहत तुरंत कब्जा दिया जा रहा है।

इसके अलावा, अब कोई भी व्यक्ति एलडीए की किसी भी बहुमंजिला आवासीय योजना (सुलभ आवास और ईडब्ल्यूएस को छोड़कर) में एक से अधिक फ्लैट खरीद सकता है।

इन योजनाओं में मिल रहे हैं फ्लैट:

गोमती नगर योजना, जानकीपुरम योजना, प्रियदर्शिनी योजना (सीतापुर रोड), अलीगंज योजना, कानपुर रोड योजना, देवपुर पारा योजना, शारदा नगर योजना

एलडीए का यह कदम राजधानी के रियल एस्टेट बाजार में नई रौनक ला रहा है, जिससे मध्यम वर्गीय और सरकारी कर्मचारियों को अपना घर पाने का बेहतर अवसर मिल रहा है।

अधिक जानकारी के लिए पढ़ते रहे – https://readnownews.in/

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *