लखनऊ, 21 नवंबर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को छात्राओं से मेहनत से पढ़ाई करने और अपने जीवन में आगे बढ़ने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने बालिकाओं को समाजसेवा से जुड़ने के लिए भी प्रेरित किया। यह अवसर लखनऊ स्थित राजकीय बाल गृह (बालिका) सिंधी खेड़ा में विभिन्न नई सुविधाओं का उद्घाटन करते हुए आया।
राज्यपाल ने ‘डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम’, कंप्यूटर कक्ष, किचन व डाइनिंग एरिया, टेली-मेडिसिन कक्ष और वॉल पैनलिंग जैसी सुविधाओं का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय द्वारा वित्तपोषित किया गया है।
इस अवसर पर आनंदीबेन पटेल ने बालिकाओं के साथ अपने जन्मदिन का केक काटा और उन्हें चॉकलेट, पोषण सामग्री, बेबी केयर वस्तुएं, स्कूल बैग, ट्रैक सूट और भारत की महान महिलाओं पर आधारित किताबें भेंट कीं। उन्होंने विशेष रूप से अहिल्याबाई होलकर और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन संघर्ष और साहस की सीख पर जोर दिया।
राज्यपाल ने बालिकाओं से कहा कि वे उन्हें जन्मदिन का उपहार देने के तौर पर मन लगाकर पढ़ाई करने, आगे बढ़ने और जीवन को बेहतर बनाने का वचन दें। साथ ही उन्होंने उन्हें समाज सेवा में भाग लेने और अपने चारों ओर सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण बन गया। राज्यपाल का यह संदेश बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत साबित हुआ और उन्हें अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
