उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाया जलकर और यातायात अव्यवस्था का मुद्दा

उद्योग बंधु की बैठक में व्यापारियों ने उठाया जलकर और यातायात अव्यवस्था का मुद्दा

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आयोजित उद्योग बंधु की महत्वपूर्ण बैठक में व्यापारियों की विभिन्न समस्याएं प्रमुखता से उठाई गईं। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने जिलाधिकारी लखनऊ के समक्ष जल संस्थान द्वारा लगाए जा रहे कथित मनमाने जलकर बिलों का मुद्दा रखा। उन्होंने बताया कि शहर में हजारों ऐसे व्यापारी हैं जिनके पास जलकर का कोई कनेक्शन नहीं है, इसके बावजूद उन्हें हजारों और लाखों रुपये के बिल भेजे जा रहे हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं बनता। व्यापारियों ने ऐसे बिलों को तत्काल निरस्त किए जाने की मांग की। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी ने राजधानी के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्रों में यातायात अव्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने बताया कि कैसरबाग, नजीराबाद, अमीनाबाद, लाटूश रोड, बास मंडी, नाका चारबाग, मोलवीगंज, रकाबगंज और नक्खास जैसे बाजारों में चौराहों पर बड़ी संख्या में खड़े ई-रिक्शा जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं। इससे न केवल ग्राहकों को भारी असुविधा हो रही है, बल्कि व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि दोपहिया वाहन लेकर भी ग्राहक बाजारों में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने चौराहों को सुव्यवस्थित करने और बाजारों में अतिक्रमण हटाकर व्यवस्था सुधारने की मांग की।

इसके साथ ही बैठक में यह मांग भी रखी गई कि जिन व्यापारियों को वास्तविक रूप से जीवन रक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस की आवश्यकता है, उनके लाइसेंस प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किया जाए।

बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल, प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष अनीता अग्रवाल, नगर वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार नाग सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में उठाए गए मुद्दों के समाधान को लेकर प्रशासन से सकारात्मक पहल की अपेक्षा जताई गई।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *