लखनऊ, 9 अक्टूबर — उत्तर प्रदेश में अगले साल 11 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव को लेकर चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने 5 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। इसमें शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2 और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 3 प्रत्याशी शामिल हैं।
सपा ने विधान परिषद शिक्षक चुनाव के लिए वाराणसी-मिर्जापुर खंड से लाल बिहारी यादव और गोरखपुर-फैजाबाद खंड से कमलेश को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं स्नातक चुनाव के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मान सिंह, वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कान्ति सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

चुनाव से पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा ने मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई अहम निर्देश जारी किए हैं। इनमें मतदान केंद्रों का चयन इस प्रकार किया जाएगा कि मतदाताओं को 16 किलोमीटर से अधिक दूरी तय न करनी पड़े। यह बड़ा बदलाव वोटरों के लिए राहत का काम करेगा। खास बात यह है कि यदि कोई मतदाता स्नातक और शिक्षक दोनों निर्वाचन क्षेत्रों का वोटर है, तो उसे दोनों चुनावों के लिए अलग-अलग मतदान केंद्र पर नहीं जाना होगा, बल्कि दोनों के लिए मतदान स्थल एक ही जगह होगा।
चुनाव की तैयारी के तहत वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण भी किया जाएगा। इसके लिए ‘अर्हता’ की तारीख 1 नवंबर, 2025 तय की गई है। इस तिथि के आधार पर नई वोटर सूची तैयार की जाएगी।
मतदाता नामांकन को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। अब इच्छुक मतदाता घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि एक मोबाइल नंबर से छह आवेदन किए जा सकेंगे, हर आवेदन के लिए अलग OTP आएगा। आवेदन जमा करने के बाद सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी फॉर्म की जांच करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर फोन द्वारा सत्यापन के लिए मतदाता को बुलाया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि पुनरीक्षण प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों का निर्धारण कर लिया जाएगा। मतदान केंद्रों का चयन करते समय मतदाताओं की संख्या, सरकारी भवनों की उपलब्धता, शौचालय और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को भी ध्यान में रखा जाएगा। इसका उद्देश्य पुराने और असुविधाजनक मतदान केंद्रों को बदलकर बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है।
चुनाव स्नातक क्षेत्र के लिए लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी और इलाहाबाद-झांसी में और शिक्षक क्षेत्र के लिए लखनऊ, मेरठ, आगरा, वाराणसी, बरेली-मुरादाबाद तथा गोरखपुर-फैजाबाद में होंगे। इन क्षेत्रों के वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल 7 दिसंबर, 2026 को समाप्त हो रहा है, इसलिए चुनाव अगले वर्ष करवाए जाएंगे। चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और विभिन्न दलों की गतिविधियां भी तेज हो गई हैं।
