उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत राज्यभर में लगभग 1.62 लाख बूथ लेवल अधिकारी (BLOs) घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करेंगे। इस प्रक्रिया में मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, स्थानांतरित या दोहरी प्रविष्टियों को ठीक किया जाएगा और नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जाएंगे।
राज्य निर्वाचन विभाग ने इस अभियान के लिए 2445 ERO और AERO अधिकारी तैनात किए हैं, जबकि जिलाधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा है, जिसके तहत प्रदेश में लगभग 1.92 लाख बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त किए गए हैं। ये एजेंट स्थानीय स्तर पर BLO की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और मतदाता सूची की पारदर्शिता सुनिश्चित करेंगे।
चुनाव आयोग के अनुसार, यह अभियान 21 साल बाद इस स्तर पर शुरू किया गया है। उद्देश्य है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची को पूरी तरह से अद्यतन और त्रुटिरहित बनाया जाए। आम जनता से भी अपील की गई है कि वे अपने नाम, पते और विवरण की जांच करें तथा आवश्यक सुधार समय पर कराएं।
