उत्तर प्रदेश में स्वच्छता कर्मियों के लिए बड़ा फैसला, सीएम योगी का ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के स्वच्छता कर्मियों के हित में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश के सभी नगर निकायों में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों का मानदेय सीधे उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा। सरकार ने उनके मानदेय में भी वृद्धि की है। अब स्वच्छता कर्मियों को ₹16,000 से ₹20,000 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि शहरों की सफाई में स्वच्छता कर्मियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है, इसलिए सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी को भी वेतन भुगतान के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत स्तर पर कार्यरत सफाई कर्मचारियों की सूची अपडेट कर उनकी बैंक डिटेल्स को पोर्टल पर फीड किया जाए ताकि पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों को सम्मान के साथ काम करने का माहौल मिलना चाहिए और उनका आर्थिक सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए ‘स्वच्छ नगर मिशन 2.0’ की भी घोषणा की। इसके तहत सभी शहरों में आधुनिक उपकरणों से सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा और कचरा प्रबंधन के लिए प्रत्येक वार्ड में नई मशीनें लगाई जाएंगी।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को उत्तर प्रदेश ने जन आंदोलन के रूप में अपनाया है और अब इसे एक स्थायी व्यवस्था के रूप में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे हर नागरिक को निभाना होगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *