लखनऊ, 11 अक्टूबर — उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश और परियोजना विकास के अवसरों को लेकर एक्सपर्टाइज़ ग्रुप की एक उच्चस्तरीय टीम ने लखनऊ में राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में ऊर्जा, जल उपचार, पेट्रोकेमिकल्स और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में संभावनाओं पर चर्चा हुई।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, मुख्य सचिव दीपक कुमार और इन्वेस्ट यूपी की टीम के साथ हुई इस बैठक में राज्य की निवेशक-अनुकूल नीतियों, प्रमुख परियोजनाओं की समयबद्ध प्रगति और भारत-सऊदी अरब के औद्योगिक सहयोग को नई दिशा देने पर विस्तार से बातचीत हुई।
मंत्री नंदी ने एक्सपर्टाइज़ ग्रुप का स्वागत करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को सुरक्षा, सहयोग और स्थायित्व प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” वहीं, मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राज्य को निवेश के लिए एक आदर्श गंतव्य बताते हुए समूह की रुचि की सराहना की।
एक्सपर्टाइज़ ग्रुप भारत में तकनीकी सेवाएं, उपकरण आपूर्ति, परियोजना प्रबंधन और रखरखाव की सुविधाएं प्रदान करने की योजना बना रहा है, जिससे राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
हादी अब्बास ने इस पहल को भारत-सऊदी अरब संबंधों की मजबूती से जोड़ा और कहा कि यह केवल व्यावसायिक अवसर नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और रणनीतिक सहयोग का भी प्रतीक है। ज़फ़र सरेशवाला की उपस्थिति ने इस साझेदारी को और सशक्त किया।
इंडियन इंडस्ट्रीज चैंबर ऑफ ट्रस्ट के सचिव सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा ने इसे उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया।
यह बैठक राज्य और सऊदी अरब के बीच औद्योगिक सहयोग की नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाली साबित हो सकती है।
Report By Khadim Abbas Rizvi
