तेहरान। ईरान में महंगाई, मुद्रा की कीमत में भारी गिरावट और बेरोजगारी के मुद्दे पर भड़के विरोध प्रदर्शन छठे दिन में प्रवेश कर चुके हैं। ये प्रदर्शन अब देश के कई प्रांतों और शहरों तक फैल गए हैं। अमेरिका स्थित मानवाधिकार कार्यकर्ता समाचार एजेंसी (HRANA) के अनुसार, अब तक आठ प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है, जबकि दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
46 शहरों तक फैला आंदोलन
प्रदर्शन की शुरुआत सोमवार को तेहरान में हुई, जब कारोबारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। धीरे-धीरे यह आंदोलन देश के 22 प्रांतों के 46 शहरों में 113 स्थानों तक फैल गया है।
HRANA के मुताबिक माशहद, जाहिदान, काजवीन, हमदान और राजधानी तेहरान में प्रदर्शन जारी हैं। कई इलाकों में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, बल प्रयोग की खबरें सामने आई हैं और बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां हुई हैं।
रेजा पहलवी ने ट्रंप को कहा धन्यवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद ईरान के पूर्व क्राउन प्रिंस रेजा पहलवी ने उनका धन्यवाद किया है। ट्रंप ने कहा था कि यदि ईरानी अधिकारी शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को निशाना बनाते हैं तो अमेरिका हस्तक्षेप कर सकता है।
रेजा पहलवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ईरानी जनता 46 वर्षों से चले आ रहे अराजकता और आतंक के शासन को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की चेतावनी ईरानी लोगों को उम्मीद और हौसला देती है और यह दर्शाती है कि अमेरिका अंततः उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
पूर्व महारानी फराह पहलवी का समर्थन
ईरान की पूर्व महारानी फराह पहलवी ने भी प्रदर्शनों का समर्थन करते हुए सुरक्षा बलों से जनता के आंदोलन में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि ईरान का गौरवशाली इतिहास रहा है और देश का भविष्य जनता के साहस और संघर्ष पर निर्भर करेगा।
ट्रंप की सख्त चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि अगर ईरान शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों को मारता है तो अमेरिका उनकी मदद के लिए तैयार है। उन्होंने लिखा,
“हम तैयार हैं और तत्पर हैं। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद।”
