नयी दिल्ली, 19 दिसंबर : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा, अभिनेता सोनू सूद तथा तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती सहित कई लोगों की संपत्तियों को कुर्क किया है। कुर्क की गई संपत्तियों का कुल अनुमानित मूल्य लगभग आठ करोड़ रुपये है।
ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक अंतरिम कुर्की आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत अभिनेत्री नेहा शर्मा, मॉडल व अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की मां तथा बांग्ला अभिनेता अंकुश हाजरा की संपत्तियों को भी जब्त किया गया है।
जांच एजेंसी ने एक बयान में बताया कि पीएमएलए के प्रावधानों के तहत जारी इस नवीनतम अंतरिम आदेश के अंतर्गत कुर्क की गई संपत्तियों का कुल मूल्य 7.93 करोड़ रुपये है।
सूत्रों के अनुसार, कुर्क की गई संपत्तियों में सोनू सूद की लगभग एक करोड़ रुपये की, मिमी चक्रवर्ती की 59 लाख रुपये की, युवराज सिंह की 2.5 करोड़ रुपये की, नेहा शर्मा की 1.26 करोड़ रुपये की, रॉबिन उथप्पा की 8.26 लाख रुपये की, अंकुश हाजरा की 47 लाख रुपये की तथा उर्वशी रौतेला की मां की 2.02 करोड़ रुपये की संपत्तियां शामिल हैं।
ईडी के मुताबिक, इन सभी व्यक्तियों से पहले पूछताछ की जा चुकी है और कुर्क की गई संपत्तियों को कुराकाओ में पंजीकृत एक कथित अवैध सट्टेबाजी ऐप से जुड़ी “अपराध से प्राप्त आय” के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
एजेंसी ने बताया कि इससे पहले इसी मामले की जांच के तहत पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन और सुरेश रैना की 11.14 करोड़ रुपये की संपत्तियां भी कुर्क की जा चुकी हैं।
