इंडिगो की उड़ानों में बड़ी गड़बड़ी: एक ही दिन में 550 फ्लाइट्स रद्द, एयरपोर्ट्स पर हड़कंप

देश की सबसे बड़ी और प्रीमियम एयरलाइन मानी जाने वाली इंडिगो एक बार फिर गंभीर ऑपरेशनल दिक्कतों से जूझ रही है। गुरुवार को हालात इतने बिगड़ गए कि एयरलाइन को एक ही दिन में करीब **550 फ्लाइट्स रद्द** करनी पड़ीं। इनमें से **191 फ्लाइट्स सिर्फ दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद** के रूट से थीं, जिससे इन प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भारी भीड़ और अफरा-तफरी देखी गई। कई यात्री घंटों तक कतारों में फंसे रहे, कई उड़ानें आख़िरी मिनट पर कैंसिल हुईं, और सोशल मीडिया पर यात्रियों की नाराज़गी साफ झलकी। इंडिगो ने इस स्थिति पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि पिछले दो दिनों से पूरे नेटवर्क में “बड़ी ऑपरेशनल चुनौतियाँ” सामने आ रही हैं, जिसके कारण शेड्यूल बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कंपनी ने यात्रियों, एयरपोर्ट प्रशासन और एविएशन इंडस्ट्री से जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स से माफी मांगी है। एयरलाइन का कहना है कि वह **नागरिक उड्डयन मंत्रालय, DGCA, BCAS, AAI और विभिन्न एयरपोर्ट ऑपरेटर्स** के साथ मिलकर हालात को जल्द से जल्द सामान्य करने में जुटी है।एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी फ्लाइट का **स्टेटस ऑनलाइन चेक** कर लें, क्योंकि अचानक शेड्यूल परिवर्तन या कैंसिलेशन हो सकते हैं। कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि उसकी टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं और वह जल्द ही सभी उड़ानों को सामान्य रूटीन में लाने में सफल होगी। हालाँकि ऑपरेशनल गड़बड़ी की वास्तविक वजह कंपनी ने साफ तौर पर नहीं बताई, लेकिन एविएशन एक्सपर्ट्स का मानना है कि इतनी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स का एक साथ रद्द होना किसी बड़े तकनीकी, क्रू मैनेजमेंट या नेटवर्क फेलियर की ओर संकेत करता है। यात्रियों को उम्मीद है कि एयरलाइन जल्द स्थिति संभालेगी, क्योंकि इंडिगो देश की कुल घरेलू उड़ानों का सबसे बड़ा हिस्सा ऑपरेट करती है, और ऐसी गड़बड़ियों का असर पूरे एविएशन सेक्टर पर पडता है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *