इंग्लैंड का विजयी आगाज़: लिंसे स्मिथ की स्पिन जादूगरी से दक्षिण अफ्रीका 10 विकेट से पस्त

गुवाहाटी, तीन अक्टूबर :आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में इंग्लैंड ने अपने अभियान की जबर्दस्त शुरुआत की है। शुक्रवार को गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने लिंसे स्मिथ की अगुआई में स्पिन गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका को मात्र 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और यह निर्णय पूरी तरह सही साबित हुआ। लिंसे स्मिथ ने अपने स्पिन आक्रमण से विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी। स्मिथ ने सात रन देकर तीन विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 69 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई। यह महिला विश्व कप इतिहास में दक्षिण अफ्रीका का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर रहा।

स्पिन आक्रमण ने मचाया कोहराम

स्मिथ को दूसरे ही ओवर में गेंद सौंपी गई और उन्होंने तुरंत असर दिखाया। दूसरी ही गेंद पर उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट को आसान रिटर्न कैच पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने टैजमिन ब्रिट्स और अनुभवी मारिजाने काप को बोल्ड कर टीम को शुरुआती झटके दिए।

अन्य गेंदबाज़ों ने भी अपना कमाल दिखाया —

नेट स्किवर ब्रंट: 5 रन देकर 2 विकेट

सोफी एक्लेस्टोन: 19 रन देकर 2 विकेट

चार्ली डीन: 14 रन देकर 2 विकेट

लॉरेन बेल ने भी 1 विकेट चटकाया।

दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ी धराशायी

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज़ 20.4 ओवरों में 69 रन पर सिमट गई। सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज़ सिनाओ जाफ्टा (22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच सकीं। एक समय दक्षिण अफ्रीका ने 6 ओवरों में 19 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद टीम उबर नहीं सकी।

इंग्लैंड की सटीक गेंदबाज़ी और शानदार फील्डिंग ने अफ्रीकी बल्लेबाज़ों पर इतना दबाव बना दिया कि वे एक के बाद एक विकेट गंवाती रहीं।

इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए हासिल किया लक्ष्य

जवाब में इंग्लैंड की सलामी जोड़ी ने लक्ष्य को केवल 14.1 ओवरों में हासिल कर लिया।

एमी जोंस: नाबाद 40 रन

टैमी ब्यूमोंट: नाबाद 21 रन

इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में अपनी ताकत का लोहा मनवाया और अन्य टीमों को साफ संदेश दे दिया कि वह खिताब की प्रबल दावेदार है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *