आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने गृह मंत्री को लिखा पत्र

बलिया (उ.प्र.), 16 अक्टूबर  – उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर गंभीर आरोप लगाते हुए उस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरएसएस हमेशा से देश-विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है और महात्मा गांधी की हत्या से लेकर देश को बांटने तक में उसकी भूमिका रही है। राय ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र भी भेजा है।

बलिया में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए अजय राय ने कहा, “संघ ने देश की एकता को बार-बार चुनौती दी है। महात्मा गांधी की हत्या के पीछे भी इसी विचारधारा का हाथ था। ऐसे संगठन पर अब प्रतिबंध लगाना जरूरी है।” उन्होंने कहा कि संघ की गतिविधियां लगातार देश के सामाजिक और राजनीतिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा रही हैं।

राय ने केरल में हुए एक हालिया मामले का हवाला देते हुए कहा कि एक 26 वर्षीय युवक आनंदू, जो संघ का प्रशिक्षित कार्यकर्ता था, ने आत्महत्या कर ली। अपने सुसाइड नोट में उसने संघ के वरिष्ठ नेताओं पर यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगाए। “इससे साफ है कि संघ के भीतर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का माहौल है,” राय ने कहा।

राजनीतिक मोर्चे पर अजय राय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विश्वास जताया कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA गठबंधन) पूरी एकजुटता के साथ चुनाव लड़ रहा है और सरकार बनाने के लिए तैयार है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपने सहयोगी दलों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा ने पहले ओडिशा में बीजद, फिर महाराष्ट्र में शिवसेना और अब बिहार में नीतीश कुमार के साथ छल किया है। भाजपा की रणनीति अपने सहयोगियों को खत्म करने की है।”

जब राय से पूछा गया कि क्या कांग्रेस चुनाव बाद नीतीश कुमार के साथ केंद्र में सरकार बनाने की संभावना देखती है, तो उन्होंने कहा कि “उस समय हालात के अनुसार फैसला होगा, फिलहाल गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बिहार में चुनाव प्रचार पर भी अजय राय ने निशाना साधा। उन्होंने कहा, “योगी जी को पहले यूपी की कानून-व्यवस्था सुधारनी चाहिए। यहां दलितों की हत्या हो रही है, अपराध बेकाबू है और शराब माफिया फल-फूल रहे हैं। बिहार में भाषण देने से पहले उन्हें अपना राज्य देखना चाहिए।”

साथ ही राय ने बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती पर भी भाजपा की परोक्ष मदद करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में उनकी रैली सिर्फ विपक्षी एकता को कमजोर करने की कवायद है। राय ने संकेत दिया कि कांग्रेस अब भाजपा के खिलाफ हर स्तर पर सख्त रुख अपनाएगी और आरएसएस पर पाबंदी की मांग को भी बड़े स्तर पर उठाया जाएगा।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *