आंध्र प्रदेश के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़, 10 श्रद्धालुओं की मौत; मुख्यमंत्री नायडू ने जताया शोक

काशीबुग्गा (आंध्र प्रदेश), एक नवंबर : आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में शनिवार सुबह श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और राहत व बचाव कार्य तेजी से शुरू किए गए।

काशीबुग्गा उपमंडल के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) लक्ष्मण राव ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर की पहली मंजिल पर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए जा रहे थे।

श्रीकाकुलम के जिलाधिकारी स्वप्निल दिनकर पुंडकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया,

“अब तक कुल 10 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इनमें से सात लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि तीन लोगों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में अधिकतर महिलाएं हैं।”

 कैसे हुआ हादसा

आंध्र प्रदेश की गृह मंत्री वी. अनीता ने बताया कि भगदड़ तब मची जब श्रद्धालु मंदिर की सीढ़ियों से ऊपर जा रहे थे और रेलिंग टूट गई, जिससे कई लोग नीचे गिर गए। उनके ऊपर अन्य श्रद्धालु भी गिर पड़े और स्थिति अनियंत्रित हो गई।

उन्होंने कहा,

“मंदिर ऊंचाई पर स्थित है और भीड़ अधिक थी। रेलिंग टूटने से एक कोने में अफरा-तफरी मच गई, जिससे कई लोग दब गए। मृतकों में सात लोगों की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच है। कम से कम पांच लोग घायल हुए हैं।”

गृह मंत्री ने बताया कि यह मंदिर एक निजी प्रबंध समिति के अधीन है और धर्मस्व विभाग के नियंत्रण में नहीं आता। सामान्य दिनों में यहां 1,500 से 2,000 श्रद्धालु आते हैं, लेकिन एकादशी और कार्तिक मास के अवसर पर शनिवार को असामान्य भीड़ उमड़ पड़ी थी।

 मुख्यमंत्री नायडू ने जताया शोक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया,

“काशीबुग्गा वेंकटेश्वर मंदिर में हुई भगदड़ से मैं बेहद दुखी हूं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रद्धालुओं की जान चली गई। मैं पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”

नायडू ने अधिकारियों को घायलों के इलाज की पूरी व्यवस्था करने और राहत कार्यों की व्यक्तिगत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है तथा पीड़ित परिवारों की हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया है।

 घायलों का इलाज जारी

अधिकारियों के अनुसार, घायलों को तुरंत काशीबुग्गा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को श्रीकाकुलम जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन ने मौके पर राहत शिविर और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

 भीड़ प्रबंधन पर उठे सवाल

स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में हर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन इस बार प्रशासन और प्रबंधन समिति की ओर से भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए थे। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और लापरवाही की आशंका की भी जांच की जा रही है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *