अयोध्या। श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर जगमगाने को तैयार है। दीपोत्सव-2025 की तैयारियां पूरे जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। इस बार दीपोत्सव को पहले से अधिक भव्य और यादगार बनाने की योजना है। अयोध्या प्रशासन और संस्कृति विभाग ने मिलकर ऐतिहासिक कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है।सूत्रों के अनुसार, इस बार दीपोत्सव में 25 लाख से अधिक दीये सरयू तट और पूरी नगरी में जलाए जाएंगे। यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड होगा। पूरे अयोध्या में रामायणकालीन झांकियों, रामलीला मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, देश-विदेश से आए कलाकार भगवान राम के जीवन पर आधारित प्रस्तुतियां देंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दीपोत्सव की तैयारियों में कोई भी कमी न रहे। उन्होंने कहा कि यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान और गौरव का प्रतीक है। दीपोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क है। पूरे शहर को सीसीटीवी कैमरों से मॉनिटर किया जाएगा और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष टीम तैनात की जाएगी।सरयू घाटों की सफाई, विद्युत सजावट और फूलों से सजे तोरण द्वारों का निर्माण तेज़ी से चल रहा है। राम जन्मभूमि परिसर से लेकर हनुमानगढ़ी और कनक भवन तक रंग-बिरंगी रोशनी से पूरी नगरी सजाई जाएगी।अधिकारियों के अनुसार, दीपोत्सव के दौरान लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। स्थानीय लोगों में भी उत्साह चरम पर है। अयोध्या एक बार फिर विश्व को अपनी संस्कृति, आस्था और आध्यात्मिकता का दिव्य संदेश देने के लिए तैयार है।
