भदोही में आयोजित कारपेट एक्सपो में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा आर्थिक बयान देते हुए कहा कि अगर कोई देश भारत या उत्तर प्रदेश के उत्पादों पर अतिरिक्त टैक्स या शुल्क (टैरिफ) लगाता है, तो राज्य सरकार 10 नए देशों से व्यापारिक संबंध स्थापित करेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था अब किसी एक बाजार या देश पर निर्भर नहीं रहेगी, बल्कि विश्व स्तर पर अपने लिए नए अवसर तलाशेगी।योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अगर एक देश दरवाज़ा बंद करता है, तो हम दस नए दरवाज़े खोलेंगे।” उन्होंने इसे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी सरकार निर्यात को बढ़ावा देने के लिए नए ट्रेड कॉरिडोर, लॉजिस्टिक हब, और एक्सपोर्ट पॉलिसी पर काम कर रही है।भदोही के कालीन उद्योग का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि यहां की हैंडमेड कारपेट्स दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। अमेरिका और यूरोप में इनकी भारी मांग है। उन्होंने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनकी हर समस्या का समाधान करेगी और निर्यातकों को आवश्यक आर्थिक, तकनीकी और प्रशासनिक सहयोग प्रदान किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब कानून-व्यवस्था और बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक सुधार हुआ है, जिससे विदेशी निवेशकों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को ऐसी नीतिगत मदद दे रही है कि आने वाले वर्षों में यूपी का निर्यात दोगुना हो सके।आदित्यनाथ के इस बयान को केंद्र सरकार की ‘मेक इन इंडिया’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ नीति से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब केवल एक उपभोक्ता राज्य नहीं, बल्कि वैश्विक व्यापार का सशक्त केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
