शाहजहांपुर। प्रशासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद शहर में चाइनीज मांझे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को अजीजगंज इलाके में चाइनीज मांझे ने एक और युवक की जान लगभग ले ली। मांझे की धार में फंसकर युवक की गर्दन बुरी तरह कट गई, जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, ब्लॉक ददरौल के ग्राम सैंजना निवासी ऋषिपाल वर्मा शहर में पेंटिंग का काम करने आए थे। शाम को काम समाप्त होने पर वह बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज पहुंचे, अचानक उनकी गर्दन हवा में लटक रहे चाइनीज मांझे में फंस गई। मांझे की धार इतनी तेज थी कि उनके गले में गहरा कट लग गया और वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति गंभीर बताते हुए इलाज में जुटे हैं।
घटना के बाद लोगों में भारी रोष है। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि प्रशासन सिर्फ कागज़ों में कार्रवाई दिखा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि शहर के कई इलाकों में चाइनीज मांझा खुलेआम और बेखौफ तरीके से बिक रहा है। इसी लापरवाही का नतीजा है कि आए दिन ऐसे हादसे सामने आ रहे हैं और लोगों की जान खतरे में पड़ रही है।
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए और बाजारों में विशेष अभियान चलाकर इसके अवैध कारोबार को पूरी तरह खत्म किया जाए। लोगों का कहना है कि जब तक कड़ी कार्रवाई और निरंतर निगरानी नहीं होगी, तब तक ऐसे हादसे रुकने वाले नहीं हैं।
