अखिलेश यादव ने भाजपा पर कोडीन कफ सिरप रैकेट में संरक्षण देने का आरोप लगाया

लखनऊ, 18 दिसंबर 2025 । समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर करोड़ों रुपये के कोडीन-युक्त कफ सिरप की अवैध आपूर्ति में संलिप्त लोगों को बचाने का आरोप लगाया है। यादव ने यह आरोप सपा विधायकों की बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लगाया।

यादव ने कहा कि यह रैकेट सिर्फ उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके तार पूरे देश और विदेश तक फैले हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि इसके कारण औरैया सहित कई जिलों में बच्चों की मौत हुई, लेकिन दबाव के कारण डॉक्टर इस बात को स्वीकार नहीं कर रहे। उन्होंने कहा कि शुरू में यह मामला कुछ करोड़ रुपये का लग रहा था, लेकिन अब यह “हजारों करोड़ रुपये” के घोटाले में बदल गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के कानून प्रवर्तन दृष्टिकोण पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर कार्रवाई आम तौर पर बड़े मामलों में तेज होती है, लेकिन इस मामले में कार्रवाई नहीं हो रही। यादव ने चयनात्मक कार्रवाई का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यभर में 22 बड़ी बुलडोजर कार्रवाइयों में अधिकांश लक्षित लोग पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के थे।

उन्होंने जांच की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाया और कहा कि सिरप मामले की जांच के लिए बनाई गई एसटीएफ टीमों में एक ही जिले के कर्मियों का दबदबा था, जो “समझौता” कर चुके थे। यादव ने अधिकारियों पर दबाव डालकर सपा समर्थक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का आरोप भी लगाया और इसे एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) जैसा करार दिया।

यादव ने कहा कि भाजपा नेता और विधायक निजी कंपनियों के साथ देर रात तक बैठकें कर आंकड़ों में हेरफेर कर रहे थे। उनका दावा है कि इस तरह वोटों को घटाने से हर विधानसभा क्षेत्र में 84 मतों का नुकसान होगा, जिसका लाभ भाजपा को ही मिलेगा।

सपा प्रमुख ने केंद्रीय और राज्य एजेंसियों से निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए भाजपा और निर्वाचन आयोग के बीच कथित मिलीभगत का आरोप लगाया।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *