अखिलेश यादव करेंगे बिहार में खेसारी लाल यादव के लिए प्रचार, बोले — “भाजपा के राज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त”

लखनऊ, 31 अक्टूबर : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह बिहार में भोजपुरी फिल्म स्टार और राजद उम्मीदवार खेसारी लाल यादव के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और भाजपा नेतृत्व वाली सरकार की “नाकामियों” पर तीखा हमला बोला।

सपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा,

“भाजपा जिन मुद्दों को बिहार चुनाव में उठा रही है, उन्हीं पर केंद्र की भाजपा सरकार वर्षों में कोई समाधान नहीं दे पाई। बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं, हत्याएं हो रही हैं, और सरकारें मौन हैं। यह राज्य और केंद्र दोनों की प्रशासनिक विफलता है।”

उन्होंने हाल ही में गैंगस्टर से नेता बने दुलार चंद यादव की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान की यह घटना बिहार की “कानून-व्यवस्था की सच्चाई” उजागर करती है।

सपा की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अखिलेश यादव 1 से 5 नवंबर तक बिहार के विभिन्न जिलों में ‘इंडिया गठबंधन’ के उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभाएं करेंगे। उनका प्रचार अभियान पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सारण, चंपारण, सीवान, गया, नवादा, जमुई, बांका और भागलपुर सहित कई जिलों में होगा।

पहली रैली 1 नवंबर को पूर्णिया, मधुबनी और दरभंगा में होगी, जबकि अंतिम सभा 5 नवंबर को भागलपुर में आयोजित की जाएगी।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की स्थिति पर भी सवाल उठाए और कहा कि

     “हत्या, लूट, महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। भाजपा सरकार में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार चरम पर हैं। काकोरी और बलरामपुर जैसी घटनाएं इसका उदाहरण हैं।”

उन्होंने भाजपा सांसद रवि किशन द्वारा गोरखपुर की तुलना स्पेन से करने पर व्यंग्य करते हुए कहा,

     “उन्हें पहले यह देखना चाहिए कि स्पेन नक्शे पर कहां है। जैसे बनारस को क्योटो बनाने की बात की गई थी, वैसे ही ये दावे भी झूठे साबित हुए।”

सपा प्रमुख ने कहा कि जनता अब “भ्रम में नहीं आने वाली”, क्योंकि

    “आज हर व्यक्ति गूगल और सोशल मीडिया पर सच जांच सकता है।”

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के समय चार लाख करोड़ रुपये के बजट में मुफ्त इलाज और 108-102 एंबुलेंस सेवा थी, जबकि भाजपा सरकार में आठ लाख करोड़ रुपये का बजट होने के बावजूद स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि उनका बिहार दौरा एकता, सामाजिक न्याय और विकास की राजनीति को मजबूत करने का संदेश देगा और वह खेसारी लाल यादव जैसे उम्मीदवारों के समर्थन में जनता से अपील करेंगे कि “भाजपा की नफरत की राजनीति” को हराया जाए।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *