अंतरराष्ट्रीय वित्तपोषित धर्मांतरण गिरोहों की रोकथाम के लिये एआई का इस्तेमाल करे पुलिस : मुख्यमंत्री

लखनऊ, 28 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतरराष्ट्रीय अनुदान से संचालित धर्मांतरण गिरोहों पर कड़ा प्रहार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पुलिस को ऐसी गतिविधियों की रोकथाम के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई), तकनीकी विश्लेषण और आधुनिक संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विशेष जोर देने को कहा है।

रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सम्मेलन ‘पुलिस मंथन’ के समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा हुआ है, जहां से आतंकवादी गतिविधियों और संगठित अपराध के नए-नए आयाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में सीमा निगरानी और खुफिया तंत्र को और अधिक सुदृढ़ करने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने बलरामपुर में छांगुर नामक व्यक्ति द्वारा बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाने के मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि धर्मांतरण की घटनाएं संगठित और सुनियोजित तरीके से की जा रही हैं। उन्होंने पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को निर्देश दिए कि धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जाए और सोशल मीडिया के जरिए मिलने वाली सूचनाओं का गहन विश्लेषण कर प्रारंभिक स्तर पर ही सख्त कार्रवाई की जाए।

योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया और साइबर क्राइम पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था, जातीय एवं धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए। फेक अकाउंट, आपत्तिजनक पोस्ट और संगठित दुष्प्रचार अभियानों की पहचान कर उनके खिलाफ विधिसम्मत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की ओर से होने वाली आतंकी गतिविधियों, नशीले पदार्थों की तस्करी, गो-तस्करी और संगठित अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीमा सुरक्षा और आतंकवाद निरोधक तंत्र को तकनीकी रूप से मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि गो-तस्करी के मामलों में केवल त्वरित गिरफ्तारी पर्याप्त नहीं है, बल्कि पूरे नेटवर्क और उसके मास्टरमाइंड तक पहुंचकर सख्त कार्रवाई की जाए।

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि जाति या धर्म के नाम पर समाज को विभाजित करने, पुलिस पर दबाव बनाने या अराजकता फैलाने वाले तत्वों के प्रति किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। कुछ असामाजिक तत्व महापुरुषों के नाम का दुरुपयोग कर नए संगठन बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे हैं, जिनकी पृष्ठभूमि की गहन जांच कर नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए।

मुख्यमंत्री ने आतंकवाद, नशीले पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ पुलिस द्वारा अब तक की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इसे और अधिक निर्णायक बनाने के लिए विभागीय समन्वय, सुरक्षा एजेंसियों के बीच रियल-टाइम सूचना साझा करना और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है।

Related Post

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *