यूपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, नौ स्वर्ण सहित 31 पदक जीतकर रचा इतिहास

यूपी का ऐतिहासिक प्रदर्शन, नौ स्वर्ण सहित 31 पदक जीतकर रचा इतिहास


नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप में सीनियर टीमें शीर्ष चार में

लखनऊ, 30 दिसंबर 2025 – उत्तर प्रदेश की वूशू टीम ने नौवीं वूशू नेशनल फेडरेशन कप प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 24 से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने कुल 31 पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण, 12 रजत और 10 कांस्य पदक अपने नाम किए। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत सीनियर पुरुष और सीनियर महिला टीमों ने ऑल इंडिया रैंकिंग में शीर्ष चार में स्थान प्राप्त किया, जिसे प्रदेश के वूशू इतिहास की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

लखनऊ के सुनीश रावत प्रतियोगिता के सबसे सफल खिलाड़ियों में शामिल रहे। उन्होंने ताओलू स्पर्धा में दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर टीम की सफलता में अहम योगदान दिया। उनके अलावा वंशिका राजपूत ने नानक्वान ट्रेडिशनल इवेंट में स्वर्ण पदक जीता, जबकि तनीशा राजपूत (बागुआजियान) और विवान जैन ने रजत पदक हासिल किया।

सान्डा स्पर्धा में भी उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। सीनियर पुरुष वर्ग में सौरव (75 किग्रा से कम) और सीनियर महिला वर्ग में छवि शर्मा (48 किग्रा से कम) ने स्वर्ण पदक जीते। जूनियर वर्ग में निखिल सोनी, मयंक रोसा और प्रियांशु ने भी स्वर्ण पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया।

रजत पदक विजेताओं में अनिकेत तोमर, लव कुमार, मेघा, अनुष्का भाटी, तनु तोमर, प्रशांत, रिया पंवार, आयुष सैनी और अंकिता शामिल रहीं। वहीं कांस्य पदक शौर्य, प्रशांत सिंह, कनिका, विधि शर्मा, श्रेया भाटी और राज नगर ने अपने नाम किए।

उत्तर प्रदेश वूशू एसोसिएशन के अध्यक्ष सुहेल अहमद और महासचिव मनीष कक्कड़ ने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रदेश में वूशू खेल के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है।

इस प्रतियोगिता में टीम के कोच अमित रोसा और मैनेजर आकाश चौधरी रहे, जिनके कुशल मार्गदर्शन और रणनीतिक तैयारी के चलते टीम यह शानदार उपलब्धि हासिल कर सकी।

उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से प्रदेश में वूशू खेल को नई पहचान मिली है और आने वाले समय में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच पर और बेहतर परिणामों की उम्मीद जगी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *