यूपी बार काउंसिल चुनाव को लेकर जलालाबाद में तेज हुई सरगर्मियां, शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने मांगा अधिवक्ताओं का समर्थन

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आगामी चुनावों को लेकर जनपद शाहजहांपुर की जलालाबाद तहसील में चुनावी माहौल गर्म हो गया है। सदस्य पद के उम्मीदवार शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने जलालाबाद और कलान तहसीलों का दौरा कर अधिवक्ताओं से जनसंपर्क किया और उनसे प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की।

अपने दौरे के दौरान मेहरोत्रा ने तहसील जलालाबाद और कलान में अधिवक्ताओं से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर समर्थन मांगा। उनकी सक्रियता के चलते क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं। अधिवक्ताओं के बीच उनके अनुभव, कार्यशैली और बार काउंसिल में योगदान को लेकर सकारात्मक चर्चा देखने को मिल रही है।

बरेली से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता शिरीष कुमार मेहरोत्रा का बार काउंसिल में लंबा अनुभव रहा है। वर्ष 2021 में उन्होंने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल, प्रयागराज के अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते हुए मधुसूदन त्रिपाठी को 14-12 मतों के अंतर से पराजित किया था। वर्तमान में वह 2025-26 यूपी बार काउंसिल चुनाव में सदस्य पद के लिए मैदान में हैं और प्रथम वरीयता का वोट मांग रहे हैं। उनका मतदाता क्रमांक 273 है।

बताया जा रहा है कि तहसील जलालाबाद और कलान के करीब 80 प्रतिशत अधिवक्ता उनके समर्थन में एकजुट हैं। श्याम बाबू सिंह एडवोकेट, सूरजपाल वर्मा और सादिक अली खान सहित विभिन्न वर्गों के अधिवक्ता उनके पक्ष में प्रचार-प्रसार में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

जनसंपर्क के दौरान शिरीष कुमार मेहरोत्रा ने अधिवक्ता कल्याण से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की और भरोसा दिलाया कि चुने जाने पर वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा और सुविधाओं के विस्तार के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने चार अधिवक्ताओं को मेडिकल क्लेम के तहत 25-25 हजार रुपये के चेक भी वितरित किए।

उल्लेखनीय है कि जलालाबाद में यूपी बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसे लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *