इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर भी प्रधानमंत्री मौन: खरगे

नई दिल्ली, 2 जनवरी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इंदौर में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘जल जीवन मिशन’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ का प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री इस गंभीर घटना पर भी हमेशा की तरह मौन हैं।

खरगे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, “जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत अभियान का ढिंढोरा पीटने वाले नरेन्द्र मोदी जी, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर भी चुप हैं। यह वही इंदौर है, जिसने केंद्र सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार आठवीं बार सबसे स्वच्छ शहर का खिताब जीता है। यह बेहद शर्मनाक है कि भाजपा के निकम्मेपन के चलते यहां के लोग साफ पानी के लिए तरस रहे हैं।”

कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि पिछले 11 वर्षों से देश केवल लंबे-चौड़े भाषण, खोखले दावे, झूठे प्रचार और ‘डबल इंजन सरकार’ की डींगें सुन रहा है, जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब सरकार से सवाल पूछे जाते हैं, तो मंत्री जवाब देने के बजाय गाली-गलौज पर उतर आते हैं और पत्रकारों को ही निशाना बनाया जाता है।

खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन सहित केंद्र सरकार की लगभग हर योजना में भ्रष्टाचार और धांधली हो रही है। उन्होंने कहा, “याद दिलाना जरूरी है कि जल जीवन मिशन के तहत कुल बजट का 10 प्रतिशत हिस्सा दूषित पानी को साफ करने के लिए निर्धारित है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिखता।”

उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार और भाजपा न तो देश को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करा पाई है और न ही स्वच्छ हवा। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।

उधर, इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप के कारण अब तक 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। हालांकि, स्थानीय नागरिकों का दावा है कि इस प्रकोप में छह माह के एक बच्चे सहित कुल 14 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य विभाग ने अभी इन आंकड़ों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं और मामले की जांच की मांग तेज हो गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *