शाहजहांपुर। बांग्लादेश में हिंदू समाज पर कथित रूप से हो रहे अत्याचार, हिंसा, लूटपाट, मंदिरों को नुकसान पहुंचाने तथा महिलाओं और बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार की घटनाओं के विरोध में राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल, शाहजहांपुर ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। इन घटनाओं को लेकर हिंदू समाज में गहरा रोष और आक्रोश व्याप्त बताया गया।
ज्ञापन सौंपते हुए संगठन ने बांग्लादेश सरकार के रवैये की कड़े शब्दों में निंदा की। संगठन का कहना था कि बांग्लादेश सरकार वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रही है, जो सीधे तौर पर मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है।
यह ज्ञापन राष्ट्रीय गौ संरक्षक दल के प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को तत्काल रोका जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
संगठन ने भारत सरकार से भी अपील की कि वह बांग्लादेश सरकार पर कूटनीतिक दबाव बनाकर वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करे। साथ ही संगठन ने स्पष्ट किया कि जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल जैसे प्रतिष्ठित भारतीय खेल टूर्नामेंट में शामिल किए जाने का विरोध किया जाएगा।
ज्ञापन में यह विश्वास भी जताया गया कि संबंधित अधिकारी इस गंभीर विषय को उच्च स्तर तक पहुंचाकर आवश्यक और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर अंश मिश्रा (जिला प्रभारी), कृष्णा टंडन, शांतनु वेश, राजेश अवस्थी, दीपक त्रिपाठी, रामू कनोजिया, सुभनीत, रजनीश सक्सेना, अभिषेक बलि, पवन मिश्रा, वंश द्विवेदी, सक्षन द्विवेदी, नेवराज वर्मा, विशाल वर्मा, रिंकर वर्मा, ऋषभ, प्रशांत सैनी, देव राठौर, ध्रुव गुप्ता (एडवोकेट), आकर्ष वर्मा, केशव मिश्रा, अंश मौर्य सहित बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
