विशाखापत्तनम, 23 दिसंबर – भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने स्रेह राणा की कप्तानी में शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को दूसरे महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में नौ विकेट पर 128 रन पर सीमित कर दिया। इस प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम पांच मैच की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है।
श्रीलंका की ओर से हर्षिता समरविक्रमा ने 32 गेंदों में 33 रन और कप्तान चामरी अटापट्टू ने 24 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को मुकाबले में बने रहने की कोशिश की। समरविक्रमा ने तीसरे विकेट के लिए हसिनी परेरा (22) के साथ 44 रन की साझेदारी की जबकि अटापट्टू ने पहले परेरा के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 रन जोड़े।
भारतीय गेंदबाजी आक्रमण में दीप्ति शर्मा के अनुपस्थित रहने के बावजूद राणा ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में केवल 11 रन देकर अटापट्टू का अहम विकेट लिया। इसके अलावा, वैष्णवी शर्मा और श्रीचरणी ने दो-दो विकेट झटके जबकि क्रांति गौड़ को एक सफलता मिली।
मैच की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों के लिए शानदार रही। क्रांति गौड़ ने पहले ओवर में ही विष्मी गुणारत्ने (1) को आउट कर टीम को बढ़त दिलाई। अटापट्टू ने हालांकि अगले ओवर में चौका और छक्का लगाकर आक्रामक शॉट्स दिखाए, लेकिन छठे ओवर में राणा को कैच देकर पवेलियन लौट गई।
समरविक्रमा ने आठवें ओवर में वैष्णवी शर्मा की गेंद पर चौका जड़कर रनगति बनाए रखी। 10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर दो विकेट पर 66 रन था। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बाउंड्री रोकने और रन बनाने की गति को सीमित करने पर जोर दिया, जिससे श्री चरणी को परेरा का विकेट मिल गया।
समरविक्रमा ने 17वें ओवर में चौके के साथ श्रीलंका का शतक पूरा किया, लेकिन अगली गेंद पर अमनजोत कौर के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गई। वैष्णवी शर्मा ने अगले ओवर में नीलाक्षी डिसिल्वा को कैच कराकर विकेट हासिल किया और आखिरी ओवर में शशिनी गम्हानी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं।
पिछले मैच में खराब क्षेत्ररक्षण करने वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में सुधार करते हुए तीन रन आउट किए और श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह दबा दी।
भारतीय गेंदबाजों की इस किफायती और दबावपूर्ण गेंदबाजी ने श्रीलंका की टीम को 128 रनों तक सीमित कर दिया और भारत को श्रृंखला में बढ़त दिलाई। टीम की अगली तैयारी अब तीसरे टी20 मुकाबले के लिए होगी।
