हर मंडल मुख्यालय पर बनाए जाएंगे स्पोर्ट्स कॉलेज : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, 29 दिसंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सोमवार को कहा कि प्रदेश के प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर बड़े स्टेडियम बनाने की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विधायक खेल स्पर्धा–2025 के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल अवसंरचना (स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर) को लगातार सुदृढ़ कर रही है। गोरखपुर में बेलीपार के पास अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निर्माण प्रस्तावित है, जबकि रीजनल स्टेडियम का 63 करोड़ रुपये की लागत से नवीनीकरण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो चुका है और इसका निर्माण कार्य विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप चल रहा है। अब सरकार की अगली तैयारी हर मंडल मुख्यालय पर स्पोर्ट्स कॉलेज स्थापित करने की है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह जल्द ही गोरखपुर महानगर की शैक्षणिक संस्थाओं के साथ बैठक करेंगे, जिसमें संस्थानों से एक-एक खेल को गोद लेने का आह्वान किया जाएगा। सरकार और संस्थाएं मिलकर कोचिंग व संसाधनों की व्यवस्था करेंगी, जिससे बच्चों को बेहतर खेल मंच मिल सके।

मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आगामी विधायक खेल स्पर्धा में बच्चों और छात्रों के साथ-साथ कामकाजी और सेवानिवृत्त लोगों के लिए भी वार्ड स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी, जिन्हें आगे नगर स्तर तक विस्तार दिया जाएगा।

खेल के महत्व पर जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “खेलेगा युवा तो खिलेगा देश। विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए स्वस्थ शरीर और सक्रिय जीवनशैली आवश्यक है, जो खेल और योग से ही संभव है।”

उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में देश में खेल के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन हुआ है और आज कबड्डी, हॉकी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स में भारत को वैश्विक पहचान मिली है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार खेल सुविधाओं को मजबूत कर रही है।

मुख्यमंत्री ने भीषण ठंड के बावजूद खिलाड़ियों के उत्साह की सराहना करते हुए बताया कि विधायक खेल स्पर्धा–2025 में प्रत्यक्ष रूप से लगभग 1,000 और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 10,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, जूडो और कुश्ती स्पर्धाएं आयोजित की गईं।

कार्यक्रम में प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव और सांसद रविकिशन शुक्ल ने भी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेल अवसंरचना के विस्तार और खिलाड़ियों को मिल रहे अवसरों की सराहना की।

समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुश्ती और कबड्डी के फाइनल मुकाबले देखे और विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पदक, ट्रॉफी और उपहार देकर सम्मानित किया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *