SIR मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई महत्वपूर्ण बैठक

शाहजहाँपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम को प्रभावी रूप से लागू करने और मतदाता सूची को अधिक सटीक व अद्यतन बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, शाहजहाँपुर महानगर में सेक्टर संयोजकों एवं पार्षदों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलेभर के उन पदाधिकारियों को शामिल किया गया, जिनकी जिम्मेदारी जमीनी स्तर पर मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया को गति देना है।

बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना उपस्थित रहे। उन्होंने SIR अभियान को “लोकतांत्रिक मजबूती का आधार” बताते हुए कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता ही चुनाव प्रक्रिया की विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है। मंत्री खन्ना ने SIR प्रक्रिया के प्रत्येक चरण—जैसे पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ना, मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं की प्रविष्टि हटाना तथा किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारना—को गंभीरता से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथ स्तर पर सटीक फीडिंग और समयबद्ध कार्यवाही को आवश्यक बताते हुए कहा कि हर बूथ पर जिम्मेदार कार्यकर्ता की सक्रियता इस अभियान की सफलता की कुंजी है।

बैठक में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिला संयोजक आशीष शुक्ला, विपुल त्रिवेदी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी सेक्टर संयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर पात्र नागरिकों से फॉर्म भरवाने, उन्हें समय पर जमा कराने तथा बीएलओ के साथ लगातार समन्वय बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

पार्टी नेताओं ने कहा कि SIR कार्यक्रम केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। बैठक के अंत में यह संकल्प लिया गया कि शाहजहाँपुर में आगामी मतदाता सूची समय पर, त्रुटिरहित और पूर्ण रूप में उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि किसी भी पात्र नागरिक का नाम छूटने न पाए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *