लालकिला विस्फोट मामला: एनआईए ने कश्मीर निवासी नौवें आरोपी को किया गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लालकिला क्षेत्र में हुए विस्फोट मामले में जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह इस मामले में नौवीं गिरफ्तारी है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान यासिर अहमद डार के रूप में हुई है, जो आत्मघाती हमलावर उमर-उन-नबी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि 10 नवंबर को हुए इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। जांच में सामने आया है कि यासिर अहमद डार ने इस आतंकी साजिश में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

एनआईए के अनुसार, डार साजिश में गहराई से शामिल था और उसने कथित तौर पर आत्मघाती अभियानों को अंजाम देने की शपथ ली थी। एनआईए के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि यासिर अहमद डार श्रीनगर के शोपियां जिले का निवासी है और उसे नयी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

जांच एजेंसी ने बताया कि डार इस मामले में पहले से गिरफ्तार अन्य आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में था। इनमें आत्मघाती हमलावर उमर-उन-नबी और आरोपी मुफ्ती इरफान भी शामिल हैं। एनआईए इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आतंकी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।

अधिकारियों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से लालकिला विस्फोट की साजिश से जुड़े अहम सुराग मिले हैं और मामले की परतें खुलने की उम्मीद है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *