अटल जयंती पर 25 दिसंबर को लखनऊ आएंगे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्र प्रेरणा स्थल का करेंगे लोकार्पण : पंकज चौधरी

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पंकज चौधरी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पंकज चौधरी ने मंगलवार को घोषणा की कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 25 दिसंबर, बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लखनऊ आएंगे और नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण करेंगे।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंकज चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र प्रेरणा स्थल में स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65 फुट ऊंची प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। इसके साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की राजनीति का केंद्र है और भाजपा सभी को साथ लेकर चलने की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में 2017 से भी बेहतर परिणाम हासिल करेगी।

उन्होंने बताया कि भाजपा अटल जन्म शताब्दी समारोह अभियान के तहत 25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती भव्य रूप से मनाएगी। इसके तहत 24 दिसंबर को पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर महापुरुषों के स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। साथ ही अटल जी से जुड़े स्थानों और भाजपा जिला कार्यालयों पर दीप प्रज्ज्वलन कर दीपांजलि अर्पित की जाएगी।

चौधरी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत प्रदेश की सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 में गुरु नानक जयंती के अवसर पर यह संकल्प लिया था कि गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान की अमर गाथा को नई पीढ़ी तक पहुंचाया जाएगा। इसी क्रम में 26 दिसंबर से साहिबजादों के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम शुरू होंगे और जिला स्तर पर सभाओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें अत्याचार और अन्याय के सामने न झुकने के उनके बलिदान पर चर्चा की जाएगी।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को लेकर चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी सक्रिय रूप से मृत, विस्थापित और अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाने तथा सभी पात्र नागरिकों के नाम जोड़ने के लिए काम कर रहे हैं।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष का पीडीए दरअसल “पारिवारिक दल अलायंस” है। उन्होंने आरोप लगाया कि इंडिया गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, तृणमूल कांग्रेस सहित अधिकांश दल एक ही परिवार द्वारा संचालित हैं।

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए चौधरी ने कहा कि भाजपा में ही योग्यता और आवश्यकता के आधार पर जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर सपा में किसी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना है तो उसे “पुनर्जन्म लेना पड़ेगा।”

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *