इंडिया एआई सम्मेलन का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन, वैश्विक दिग्गज करेंगे शिरकत

नयी दिल्ली। कृत्रिम मेधा (एआई) के प्रभाव, समावेशन और भविष्य के उपयोग पर केंद्रित एक ऐतिहासिक वैश्विक सम्मेलन ‘इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026’ का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी में 15 से 20 फरवरी 2026 तक किया जाएगा। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इस शिखर सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के साथ-साथ दुनिया की अग्रणी प्रौद्योगिकी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी शिरकत करेंगे।

सरकारी सूत्रों के अनुसार, भारत को उम्मीद है कि यह सम्मेलन एआई को लेकर एक वैश्विक सहमति घोषणा की दिशा में अहम भूमिका निभाएगा। इसमें विशेष रूप से एआई संसाधनों के लोकतांत्रिक वितरण, समान पहुंच और समावेशी विकास जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा होगी।

सूचना प्रौद्योगिकी सचिव एस कृष्णन ने बताया कि सम्मेलन में अमेरिका और चीन की भागीदारी भी तय है, जो वैश्विक एआई विमर्श में उनकी प्रमुख भूमिका को देखते हुए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक करीब 50 वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों और संस्थापकों ने सम्मेलन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है, जबकि 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है।

आईटी सचिव के अनुसार, सम्मेलन में 15 से 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष या शासन प्रमुख और 50 से अधिक देशों के मंत्री-स्तरीय प्रतिनिधि भाग ले सकते हैं। इसके साथ ही वैश्विक दक्षिण के देशों, विशेषकर अफ्रीका और लातिन अमेरिका, की मजबूत भागीदारी की भी उम्मीद जताई गई है।

प्रधानमंत्री मोदी सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले मेगा एक्सपो का उद्घाटन करेंगे और 18 फरवरी को संभावित रूप से एक रात्रिभोज की मेजबानी भी करेंगे। वहीं 19 फरवरी को वह उद्घाटन समारोह, नेताओं की पूर्ण बैठक और सीईओ गोलमेज बैठक में भी शामिल होंगे।

सम्मेलन में भागीदारी की पुष्टि करने वाले वैश्विक दिग्गजों में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, गूगल डीपमाइंड के सीईओ डेमिस हैसाबिस, एंथ्रोपिक के सीईओ डेरियो अमोदेई, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, सेल्सफोर्स के सीईओ मार्क बेनिऑफ, क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो एमॉन और फेडएक्स के सीईओ राज सुब्रमण्यम शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, सम्मेलन में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा, एनवीडिया के सीईओ जेनसेन हुआंग, ओपनएआई के सीईओ सैम आल्टमैन और इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन की मौजूदगी की भी संभावना है।

एस कृष्णन ने कहा कि इस बार एआई सम्मेलन का फोकस केवल एआई की सुरक्षा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसके व्यापक प्रभाव, समावेशी उपयोग और भविष्य में मिलने वाले सकारात्मक लाभों पर केंद्रित होगा। संभावित घोषणा में एआई संसाधनों के लोकतंत्रीकरण, समान अवसर और समावेशी विकास को समर्थन देने जैसे महत्वपूर्ण तत्व शामिल हो सकते हैं।

‘इंडिया एआई इम्पैक्ट समिट 2026’ का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर एआई उपयोग में मौजूद असमानताओं को कम करना, स्वदेशी और स्थानीय एआई समाधानों को बढ़ावा देना तथा स्वास्थ्य, कृषि, शासन और अन्य क्षेत्रों में “बेहतर समाधानों के लिए एआई” को प्रोत्साहित करना है।

सम्मेलन के दौरान सात कार्य-समूह लोगों, पर्यावरण और प्रगति से जुड़े क्षेत्रों में एआई के प्रभाव पर ठोस और व्यावहारिक परिणाम प्रस्तुत करेंगे। यह सम्मेलन ब्लेचली पार्क, सोल, पेरिस और किगाली में आयोजित पूर्व अंतरराष्ट्रीय एआई सम्मेलनों की श्रृंखला में अगला महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *