राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास भेड़ों की मौत पर सियासत तेज, जांच और मुआवजे की मांग

सपा जिला अध्यक्ष जयंत सिंह यादव, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष जफर इकराम, बालागंज वार्ड अध्यक्ष आशीष सिंह सहित कई नेताओं ने मौके का निरीक्षण किया और प्रभावित पशुपालकों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव क्षेत्र में स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के आसपास करीब 170 भेड़ों की रहस्यमय मौत का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। यह घटना हाल ही में हुए एक लोकार्पण कार्यक्रम के बाद सामने आई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पार्किंग क्षेत्र में फेंके गए खाने या किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से भेड़ों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के निर्देशन में पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे। सपा नेताओं ने मौके का निरीक्षण किया और प्रभावित पशुपालकों से बातचीत कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पार्टी ने सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण बेजुबान जानवरों की जान गई है।

समाजवादी पार्टी ने पीड़ित पशुपालकों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हुए भरोसा दिलाया कि पार्टी इस मामले में उनके साथ खड़ी है और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। मौके पर जिला अध्यक्ष जयंत सिंह यादव, पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष जफर इकराम, बालागंज वार्ड अध्यक्ष आशीष सिंह सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सरकार ने प्रत्येक मृत भेड़ के लिए 10 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा भी की है। पशुपालन विभाग और पुलिस को जांच में लगाया गया है।

वहीं, एनजीओ ‘आसरा – द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट’ की संस्थापक चारू खरे ने मड़ियांव थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए साजिश या जहर देने की आशंका जताई है। उन्होंने सभी मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल प्रशासन जांच में जुटा है और पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही भेड़ों की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *