एनई रेलवे ने जीती 20वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी

एनई रेलवे ने जीती 20वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी

फाजिलनगर (कुशीनगर), 27 दिसंबर 2025 – मैन ऑफ द मैच आशीष सिंह (153*) की नाबाद तूफानी शतकीय पारी की बदौलत एनई रेलवे ने 20वीं ऑल इंडिया शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

फाइनल मैच फाजिलनगर के राज मालती स्टेडियम में खेला गया, जिसमें एनई रेलवे ने शौर्य क्रिकेट अकादमी, इंदौर को आठ विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली एनई रेलवे की गेंदबाजी शानदार रही। शौर्य क्रिकेट अकादमी ने 22.4 ओवर में 265 रन बनाए, जिसमें हिमांशु सिंह ने 36 गेंद में 71 रन और हर्ष त्यागी ने 31 गेंद में 49 रन की विस्फोटक पारियां खेलीं। अमन यादव ने 31 गेंदों में 77 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया।

एनई रेलवे की ओर से कृतज्ञ सिंह ने 54 रन देकर तीन विकेट, निशांत राज और भाष्कर मणि त्रिपाठी को दो-दो विकेट और त्रिशाल त्रिवेदी व अंकित यादव को एक-एक विकेट मिले।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एनई रेलवे ने 20.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। आशीष सिंह ने 67 गेंद में नाबाद 153 रन (12 चौके, 13 छक्के) बनाए, जबकि विराट जायसवाल ने 41 गेंद में 76 रन (5 चौके, 7 छक्के) की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली। शौर्य क्रिकेट अकादमी की ओर से प्रिंस मौर्या और विक्रांत सिंह भदौरिया ने एक-एक विकेट लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि कर्नल देवराज भट्टाचार्य ने विजेता एनई रेलवे को ट्रॉफी व 1,50,000 रुपए का नगद पुरस्कार और उपविजेता शौर्य क्रिकेट अकादमी को ट्रॉफी व 75,000 रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया।

मैन ऑफ द टूर्नामेंट आशीष सिंह को हीरो एक्सट्रीम 160 सीसी मोटरसाइकिल की जाभी सौपते आयोजक

विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द टूर्नामेंट आशीष सिंह को हीरो एक्सट्रीम 160 सीसी मोटरसाइकिल, सर्वश्रेष्ठ बैटर अमन यादव और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज निशांत राज को 10-10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजक मेजर अमिय त्रिपाठी स्मारक संस्थान के संरक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।

अन्य ख़बरों के पढ़ते रहे Readnownews.in

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *