जूनियर पुरुष स्टेट हॉकी टूर्नामेंट: जबरदस्त टक्कर के बाद क्वार्टर फाइनल मुकाबले तय

Junior Men's State Hockey Tournament: Quarter-final matches decided after a tough fight

लखनऊ। पद्मश्री मोहम्मद शाहिद हॉकी स्टेडियम, गोमती नगर लखनऊ में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय जूनियर बालक हॉकी प्रतियोगिता 2025–26 के तीसरे दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। दिनभर चले मैचों में तेज आक्रामक खेल, सटीक पासिंग और शानदार फील्ड गोल देखने को मिले।

दिन के पहले मुकाबले में मेरठ मंडल ने मजबूत डिफेंस और बेहतरीन संयोजन के दम पर चित्रकूट मंडल को 4–0 से पराजित किया। वहीं सहारनपुर मंडल ने शानदार तालमेल दिखाते हुए अलीगढ़ मंडल को 4–0 से शिकस्त दी।

टूर्नामेंट के सबसे अधिक गोल वाले मुकाबले में स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई ने वाराणसी मंडल को 6–1 से हराया। इसी तरह स्पोर्ट्स हॉस्टल रामपुर ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए कानपुर मंडल को 8–0 से करारी शिकस्त दी।

एक अन्य मैच में बस्ती मंडल ने झांसी मंडल को 4–1 से पराजित किया, जबकि सधे हुए खेल के बल पर मिर्जापुर मंडल ने देविपाटन मंडल को 2–0 से हराया। रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर मंडल ने आगरा मंडल को 2–1 से मात दी। वहीं कड़े संघर्ष वाले मैच में मुरादाबाद मंडल ने अयोध्या मंडल को 2–1 से हराया।

इन मुकाबलों के परिणामों के साथ प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की तस्वीर साफ हो गई है।

क्वार्टर फाइनल मुकाबले (29 दिसंबर 2025)

QF–1: स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ बनाम बरेली मंडल
QF–2: लखनऊ मंडल बनाम स्पोर्ट्स हॉस्टल वाराणसी
QF–3: स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई बनाम स्पोर्ट्स हॉस्टल झांसी
QF–4: स्पोर्ट्स हॉस्टल लखनऊ बनाम बस्ती मंडल

प्रतियोगिता के अगले चरण में रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है, जहां टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पूरा जोर लगाएंगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *