शाहजहांपुर में पहली बार प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

शाहजहांपुर। खेल जगत में शाहजहांपुर के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है। जिले में पहली बार प्रदेश स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिला कबड्डी एसोसिएशन और जिला ओलंपिक संघ की संयुक्त बैठक एवं ट्रायल के बाद इस महत्वपूर्ण आयोजन को लेकर औपचारिक घोषणा की गई। बैठक में दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों की मौजूदगी में प्रतियोगिता की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत रणनीति तैयार की गई।

ट्रायल के उपरांत प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 14 सदस्यीय जिला बालिका कबड्डी टीम का चयन किया गया। चयनित टीम में अनुष्का, कुंती, आलिया, प्राची, शीतल, बसंती, प्रिया, सलोनी, शोभना, गीतिका, त्रिशला, महजबी और वंदना सहित अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल हैं। चयन प्रक्रिया पारदर्शी और प्रदर्शन के आधार पर की गई, जिससे जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।

इस अवसर पर जिला कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहजहांपुर के इतिहास में पहली बार 52वीं जी.एल. कनौजिया (पूर्व सांसद) मेमोरियल महिला प्रदेश स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 16 और 17 दिसंबर 2025 को राजकीय इंटर कॉलेज, खिरनीबाग के खेल मैदान में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों से कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. विनय गुप्ता ने कहा कि यह प्रतियोगिता शाहजहांपुर की महिला खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इससे उन्हें न केवल उच्च स्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि उनके खेल कौशल में भी निखार आएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जिले में खेल संस्कृति को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते हैं।

वहीं जिला ओलंपिक संघ के सचिव नरेंद्र त्यागी ने प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों, दर्शकों और अतिथियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव एवं प्रो कबड्डी ऑफिशियल राहुल तोमर ने बताया कि यह प्रतियोगिता पूर्व सांसद एवं समाजसेवी स्वर्गीय डॉ. जी.एल. कनौजिया की स्मृति में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन शाहजहांपुर में महिला कबड्डी के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्रतियोगिता में कबड्डी जगत की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। साथ ही कबड्डी विश्व कप विजेता भारतीय टीम के स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंच सकते हैं।

प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 16 दिसंबर को प्रातः 11 बजे किया जाएगा। बैठक में विश्वनाथ प्रताप सिंह, मुदित सेठ, अजय पाल, पंकज सक्सेना, मुजाहिद, संजय, प्रेमपाल सिंह, सचिन प्रेमी, विपिन अग्निहोत्री, कोच निशांत चौधरी सहित अनेक पदाधिकारी और खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *