लखनऊ। राजधानी लखनऊ में नगरीय निकाय संगठन को सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश्य से उत्तरीय विधानसभा क्षेत्र में अज़ीम जी के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्थानीय लोगों ने सक्रिय सहभागिता की और संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर संगठनात्मक विस्तार करते हुए मो. नसीम को सरोजनी नगर (प्रथम) तथा मो. रेहान सिद्दीकी को क़दम रसूल वार्ड का वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया। यह मनोनयन रालोद के ज़िला अध्यक्ष श्री सूर्य प्रकाश तिवारी एवं नगर अध्यक्ष सरताज़ अहमद द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित रालोद के राष्ट्रीय सचिव श्री अनुपम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत, ईमानदारी और समर्पण के साथ संगठन की बुनियाद मजबूत की जाए। उन्होंने कहा कि यदि इसी भावना के साथ कार्य किया गया तो आने वाला भविष्य कार्यकर्ताओं और संगठन दोनों का होगा।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि नगरीय निकाय संगठन की मजबूती से आम जनता की समस्याओं को बेहतर तरीके से उठाया जा सकेगा और पार्टी को जन-जन से जोड़ने में मदद मिलेगी। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहे Readnownews
